सुल्तानपुर, मार्च 5 -- चांदा । बुधवार को उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश के पालन के क्रम में विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के मीटिंग हाल में ब्लॉक दिवस का आयोजन खण्ड विकास अधिकारी प्रतापपुर कमैचा पंकज कुमार गौतम की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । जिसमे कुल चार अलग अलग ग्राम सभाओ से आवेदन आए । जिसमे से एक का तुरन्त निस्तारण भी कर दिया गया । ब्लाक दिवस में हड़िया सरपतहा गांव से विजय कुमार पुत्र धर्मराज द्वारा जन्म प्रमाण पत्र के लिए आवदेन दिया गया । घमहा निवासी प्यारेलाल पुत्र राजाराम द्वारा मृत प्रमाण पत्र से सम्बंधित आवेदन दिया गया । गौरा निवासी राधेश्याम पाण्डेय पुत्र राम मूर्ति द्वारा परिवार रजिस्टर की प्रति के लिए आवेदन किया गया जिसे सचिव नीरज सिंह ने तुरंत जारी कर निस्तारित कर दिया व प्रतापपुर कमैचा निवासी अशोक कुमार शुक्ल द्वारा पशुशाला निर्माण ...