सुल्तानपुर, मई 9 -- चांदा। सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान चयन में भारी बवाल हो गया। पुलिस फ़ोर्स के पहुंचने के बाद मामला शांत हुआ। बता दें कि बैतीकला ग्राम सभा के कोटेदार सीताराम के मौत के बाद पुनः कोटे का चयन होना था, जिसको लेकर प्रधान खेमा सहित तीन अन्य लोग मैदान में थे सभी द्वारा एक एक घर लोगों से सम्पर्क कर अपने पक्ष में मतदान की बात की गयी थी। विकास खण्ड प्रतापपुर कमैचा के ग्रामसभा में बैतीकला में खुली बैठक आहूत कर सरकारी राशन की दुकान का चयन होना था । इसकी सूचना पूर्व में ही पंचायत भवन पर चस्पा कर दिया गया था। कोटा चयन को प्राथिमक विद्यालय बैतीकला के बाग़ ग्राउंड में 11 बजे से प्रक्रिया शुरू हुई । नोडल अधिकारी एडीओ आई यस बी विनोद कुमार सिंह ग्राम पंचायत सचिव नीरज व प्रधान पूनम यादव सहित पुलिस बल मौजूद रहा। चार प्रत्याशी श्याम बहादुर यादव...