सुल्तानपुर, फरवरी 27 -- जयसिंहपुर , संवाददाता बिरसिंहपुर सौ बेड अस्पताल में इस समय दांत के इलाज के लिए एक भी चिकित्सक उपलब्ध नही हैं । दांत से जुड़ी बीमारियों से लिए मरीजों को परेशान होना पड़ रहा है । अस्पताल में सिर्फ डेंटल हाईजीनिस्ट ही उपलब्ध रहते हैं। सौ बेड अस्पताल में परामर्शदाता डेंटल सर्जन की तैनाती शासन स्तर से कर दी गई है मगर अभी तक उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के बिरसिंहपुर सौ शैय्या संयुक्त चिकित्सालय में डेंटल सर्जन मिथिलेश कुमार की तैनाती शासन स्तर के पूर्व में की गई थी। अस्पताल में लोगों को दांत से जुड़ी बीमारियों में इलाज मिल रहा था। कुछ माह पहले डेंटल सर्जन मिथिलेश कुमार का स्थानांतरण शासन स्तर से जौनपुर जिले में कर दिया गया । डेंटल सर्जन के जाने के बाद अस्पताल में दांत के मरीजों को इलाज न...