सुल्तानपुर, फरवरी 27 -- अखंडनगर। विकासखंड मुख्यालय पर भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी ने राज्य स्तर के आह्वान पर बिजली के निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन किया। सरकार द्वारा विद्युत निगम का निजीकरण का विरोध किया। कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी के जिला मंत्री राधेश्याम वर्मा ने मुख्यमंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन खंड विकास अधिकारी को सौंपा। कहा, 1948 में बने कानून जिसमें बिजली एक सामाजिक जरूरत है,इसके लिए सदैव सार्वजनिक क्षेत्र में रखा जाना चाहिए। बिजली के निजीकरण का फैसला वापस लिया जाए। आम उपभोक्ताओं को 300 यूनिट बिजली फ्री देने के वादा को पूरा किया जाए। कृषि कार्य के लिए किसान को मुफ्त बिजली दी जाए। ट्यूबवेल कनेक्शन एवं निजी नलकूप पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने की योजना पर रोक लगाई जाए। बकाया बिल माफ हो विद्युत विभाग में काम करने वाले ठेका...