सुल्तानपुर, मई 9 -- कटका बाजार में ट्रक खराब होने से डेढ़ घण्टा लगा जाम सुलतनपुर,संवाददाता अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर मायंग मोड़ पर शुक्रवार की सुबह कटका बाजार में गिट्टी लदा ट्रक खराब हो गया, जिससे हाईवे सहित मायंग रोड पर लंबा जाम लग गया। ट्रक के खराब हो जाने के चलते करीब डेढ़ घंटे तक यातायात बाधित रहा, जिससे राहगीरों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह करीब दस बजे कटका मायंग मोड़ पर एक ट्रक का क्लच प्लेट खराब हो गया, जिससे वह बीच सड़क पर बंद हो गया। इस कारण अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर द्वारिकागंज से सेमरी मोड़ तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यही स्थिति मायंग रोड पर भी बनी रही। सूचना पर द्वारिकागंज चौकी इंचार्ज द्रिवेश द्विवेदी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जेसीबी की मदद से ट्रक को सड़क से हटवाया। करीब ड...