सुल्तानपुर, मार्च 11 -- सुलतानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र स्थित तौधिकपुर के रहने वाले 35 वर्षीय मनोज पासी की गौराप्रानी के पास एक बाग में पेड़ की डाल से लटका शव मिला है। मनोज सोमवार को अपनी बहन के घर डेहरियांवा गया था। मंगलवार को उमरा गांव के पास गौरा प्रानी के बाग में शव पेड़ से लटका मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह के अनुसार, मृतक नशे का आदी था। सोमवार को घर में जमीन को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद वह बहन के घर चला गया। आत्महत्या से पहले उसने अपने चाचा को फोन करके जीवन समाप्त करने की बात कही थी। तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था मृतक तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। उसने तीन शादियां की थीं और उसकी वर्तमान पत्नी मायके में रह रही थी। मौत की खबर सुनकर परिवार में कोहर...