सुल्तानपुर, मई 9 -- सुलतानपुर।अमहट जेल में बंदी शुभम वर्मा की हत्या करने व साजिश करने के आरोप में सेशन कोर्ट में याचिका दाखिल कर मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। मोतिगरपुर थाना क्षेत्र के बढ़ौनाडीह भटपुरा निवासी मृतक के भाई शिवम वर्मा ने अधिवक्ता शेख नजर अहमद के जरिए सेशन जज लक्ष्मीकांत शुक्ला की कोर्ट में निगरानी याचिका दाखिल की है। जेल अधीक्षक नीरज श्रीवास्तव, राज कुमार सिंह, गौरव कुमार सिंह, गणेश चतुर्वेदी, रीता श्रीवास्तव और सविता कुमारी (सभी डिप्टी जेलर) सौरभ त्रिपाठी, राहुल वर्मा और शान्ती देवी पत्नी त्रिवेणी प्रसाद पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग सीजीएम नवनीत सिंह ने खारिज कर दी थी। जिसे चुनौती दी गई है। आरोप कि बीते साल तीन जून को शुभम की मृत्यु की मौत की सूचना जेल अधिकारियों ने घर वालों को नहीं दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...