सुल्तानपुर, मार्च 11 -- सुलतानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी का दुखद अंत हो गया। फत्तेपुर गांव के 19 वर्षीय युवक गुंजन का सोमवार रात अपने घर में फंदे से लटका शव मिला। पिछले साल 24 मार्च को गुंजन गांव की एक युवती के साथ भाग गया था। युवती की मां की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। इसके बाद गुंजन को जेल भेज दिया गया। ढाई महीने बाद जेल से रिहा होने के बाद भी दोनों का प्रेम संबंध जारी रहा। दोनों परिवारों के बीच विवाह की बात चली। आरोप है कि युवती की मां ने शादी के लिए पांच लाख रुपये नकद और पांच बीघा जमीन की मांग रख दी। इस मांग से व्यथित होकर गुंजन ने रात आठ बजे फंदे से लटककर जान दे दी। ग्राम प्रधान ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंच गई और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। गुंजन तीन भाइयों में सबसे छोटा था और उसकी एक बहन भी ह...