सुल्तानपुर, फरवरी 24 -- भूमि कब्ज़ाने और सरकारी पेड़ काटने का मामला देहात कोतवाली में रामनगर बनकट गांव का केस सुलतानपुर। खेल मैदान में पेड़ काटने का विरोध करने पर ग्राम प्रधान की पिटाई केस में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दबंगई से काटे गए पेड़ों को पुलिस ने ग्राम प्रधान के सुपुर्द करते हुए विवेचना शुरू कर दी है। मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के राम नगर बनकट गांव का है। अयोध्या-प्रयागराज हाइवे किनारे देहात कोतवाली की प्रतापगंज पुलिस चौकी के समीप राम प्रताप इंटर कालेज भादा स्थित है। कालेज से सटा हुआ राम नगर ग्राम पंचायत का खेल मैदान है, इसका अधिकांश भूभाग कालेज प्रबंधक के कब्ज़े में है। आरोप है कि खेल मैदान में मौजूद सफेदा का पेड़ कालेज प्रबंधक ने अपनी दबंगई से बेच दिया। 22 फरवरी को पेड़ काटा जा रहा था, इसकी खबर मिलने पर ग्राम प्रधान संजीत शर्म...