सुल्तानपुर, मार्च 11 -- सुलतानपुर। लंभुआ के पूर्व विधायक संतोष पांडेय और उनके दर्जन भर साथियों पर फरवरी 2022 में विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान उड़नदस्ता प्रभारी रहे वीडीओ संदीप सिंह ने कोतवाली देहात थाने में आदर्श चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का मुकदमा दर्ज कराया था। वकील संतोष पाण्डेय ने बताया कि अभियोजन पक्ष का साक्ष्य समाप्त होने के बाद मंगलवार को सफाई साक्ष्य के लिए मुकदमा नियत था। पूर्व विधायक और समर्थकों ने मुकदमे में सफाई साक्ष्य नहीं देने का फैसला किया। एमपी -एमएलए मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले को अंतिम सुनवाई के लिए 24 मार्च को नियत किया है। नेताओं से संबंधित विशेष कोर्ट में आदर्श चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक कोई आरोपी दोषी नहीं पाया जा सका है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...