सुल्तानपुर, फरवरी 20 -- सुलतानपुर। चांदा विधानसभा सीट से विधायक रहे सफदर रजा पर एमपी-एमएलए की विशेष अदालत में लम्बित बैलेट पेपर लूटने के मामले में गवाह रामसुख का बयान जारी है। वर्ष 1997 के विधानसभा चुनाव के दौरान सदर सीट से प्रत्याशी रहे सफदर रजा पर पीपरपुर थाना क्षेत्र के नोनरा गांव में बैलेट पेपर लूटने का आरोप है। तत्कालीन चुनाव पीठासीन अधिकारी की शिकायत पर सफदर रजा और पूर्व सपा जिलाध्यक्ष कमरुज्जमा फौजी के खिला मुकदमा दर्ज हुआ था। अगली सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...