सुल्तानपुर, मार्च 5 -- सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के सरकार के अस्पतालों के बारे में अभद्र टिप्पणी के आरोपी दिल्ली के पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती पर एमपी-एमएलए मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा की कोर्ट में बुधवार को भी आरोप तय नहीं हो सके। तलबी के बावजूद वे कोर्ट में हाजिर नहीं हुए। पूर्व मंत्री के खिलाफ जारी यह मामला नौ जनवरी 2021 का है, जब अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के एक सीएचसी में कुत्ते का झुण्ड देखकर उन्होंने प्रदेश के सरकारी अस्पतालों की दुर्दशा पर विवादित बयान दिया था। जिसके आरोप में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप तय करने के लिए 20 मार्च की तारीख नियत की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...