सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- कूरेभार, संवाददाता। कूरेभार में पुलिस से हिंसक झड़प में चार तीर्थयात्री घायल हो गए। उन्हें मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीर्थयात्री प्रयागराज महाकुंभ में स्नान कर अयोध्या में श्रीरामलला का दर्शन करने जा रहे थे। कूरेभार कस्बे में जाम में फंसे वाहन को आगे बढ़ाने को लेकर विवाद को लेकर पुलिस से झड़प के दौरान यह घटना हुई। अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर वाहनों का लंबा जाम लगा है। कूरेभार कस्बे की सभी सड़कें श्रद्धालुओं के वाहनों से पटी पड़ी है। रविवार की सुबह रूसहा चौराहे पर एक श्रद्धालु का वाहन अयोध्या की तरफ बढ़ रहा था, तभी पुलिस पहुंची और वाहन को आगे बढ़ने से रोका। आरोप कि पुलिस ने डंडा मार कर वाहन का शीशा तोड़ दिया। चालक को पीटने लगे जिसका विरोध करने पर वाहन में बैठे श्रद्धांलुओं को भी पीटा। महिल...