सुल्तानपुर, मार्च 5 -- गोसाईंगंज। होली त्योहार को लेकर गोसाईंगंज पुलिस सतर्कता बरत रही है।। थाना क्षेत्र की द्वारिकागंज चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने अपनी टीम के साथ सुदनापुर बाजार में होलिका दहन स्थल का निरीक्षण किया। स्थानीय लोगों से बातचीत कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी के साथ दरोगा इनामुल हक, दीवान विमलेश यादव और सिपाही शिवम तिवारी मौजूद रहे। पुलिस अफसरों ने ग्रामीणों से शांति और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। चौकी प्रभारी दिवेश त्रिवेदी ने कहा कि यदि किसी भी प्रकार की समस्या या विवाद की स्थिति उत्पन्न होती है तो तुरंत पुलिस को सूचित करें। उन्होंने जनता को आश्वस्त किया कि सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है, जिससे होली का पर्व बिना किसी बाधा के हर्...