सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- गोसाईंगंज,संवाददाता सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में पुलवामा बलिदानियों की स्मृति में शहीद दिवस मनाया गया। इस मौके पर महाकुंभ के श्रद्धालुओं को तहरी वितरित की और विद्यालय में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमें 50 विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में आयुषी विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, कौशिकी और अंकिता को द्वितीय स्थान, तथा आयुष तिवारी को तृतीय स्थान मिला। संस्था अध्यक्ष सौरभ मिश्रा विनम्र ने कार्यक्रम की अगुवाई की। स्काउट ट्रेनिंग काउंसलर एवं समाजसेवी वीर विक्रम सिंह ने पुलवामा हमले को याद करते हुए कहा कि 14 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर में हुए इस हमले में 40 सीआरपीएफ जवानों ने अपनी शहादत दी थी, जिससे पूरे देश में शोक की लहर दौड़ गई थी। शिक्षक और साहित्यकार सर्वेश कांत वर्मा ने कहा कि पुलवामा हमल...