सुल्तानपुर, मई 9 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज थानाक्षेत्र के बाबूगंज पेट्रोल पंप के पास शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया। शादी का सामान लेकर लौट रही एक पिकअप गाड़ी ने सड़क पार कर रहे बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की पहचान किरोदीपुर,थाना कूरेभार निवासी मनोज तिवारी के रूप में हुई है। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल को एक प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु नजदीकी अस्पताल भिजवाया। सूचना पर द्वारिकागंज चौकी प्रभारी द्रिवेश द्विवेदी ,दीवान विमलेश यादव,सिपाही ओम प्रकाश मौके पर गए। पिकअप और बाइक को कब्जे में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...