सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- पारा बाजार। परसपुर मजरे बरासिन में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के आदेश पर राजस्व निरीक्षक की टीम ने भूमि का सीमांकन करवा दिया था। आरोप है विपक्षियों द्वारा सीमांकन पत्थर को उखाड़ कर फेंक दिया गया। इसे लेकर बल्दीराय ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गामनी सिंगला ने पीड़िता विद्या देवी की तहरीर पर बल्दीराय थाने में तीन नामजद और दो अन्य के ऊपर केस पंजीकृत करने का आदेश दिया। बल्दीराय थाना अध्यक्ष धीरज कुमार ने बताया कि मुकदमा संख्या 35/025 में रामकिशोर, राममूरत, छविराम समेत दो अज्ञात के नाम भारतीय न्याय संहिता की धारा 346, 324 (4),352 351 ( 3) के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना की जा रही है। बल्दीराय जॉइंट मजिस्ट्रेट गामिनी सिंगला ने कहा है कि विभागीय कार्रवाई में हस्तक्षेप करने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...