सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- बल्दीराय। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के पटैला में दो दिवसीय उर्स का आयोजन 18 और 19 फरवरी को होगा। 18 को तकरीरी प्रोग्राम में मौलाना मोहम्मद अहमद वारसी प्रिंसिपल जामे अरबिया खैराबाद व मुफ्ती रफीक आलम बहराइच खिताब करेंगे। 19 फरवरी को कव्वाली का प्रोग्राम तय है। इसमें महबूब ताज नागपुर व मोइन ताज चिश्ती उन्नाव सूफियाना कलाम पेश करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...