सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- भवानीपुर में स्थित भवानीपुर महादेव पंचमुखी शिवाला बौद्ध-जैन दोनों वास्तु कला का मंदिर निर्माण में समावेश सूरापुर संवाददाता। जिला मुख्यालय से लगभग पचास किलोमीटर पूरब लखनऊ बलिया राजमार्ग पर सूरापुर कस्बे के पुरानी बाजार भवानीपुर में स्थित भवानीपुर महादेव पंचमुखी शिवाला है। माना जाता है यहां आने वाले निर्बलों को बल,नेत्रहीनों को नेत्र,विद्याहीनों को विद्या, धनहीनों को धन और संतानहीनों को संतान का वरदान प्राप्त होता है। अतिप्राचीन वीर शैव तन्त्र साधना सिद्ध पीठ लगभग सैकड़ों वर्ष पुराना पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर अपने आप में बहुत तरह के रहस्य छिपाए हुए है। मंदिर के संदर्भ में हरिश्चंद्र घाट काशी के अवधूत उग्र चण्डेश्वर कपाली महाराज बताते हैं कि बौद्ध व जैन दोनों वास्तु कला का समावेश करते हुए यह मंदिर बना है। मंदिर को देखन...