सुल्तानपुर, फरवरी 23 -- सूरापुर। हिन्दुस्तान संवाद सदियों पुराने वीर शैव तंत्र साधना सिद्ध पीठ पंचमुखेश्वर महादेव मंदिर भवानीपुर का परिक्षेत्र शिव मय हो गया है। शिव भक्त महाशिवरात्रि पर्व पर महादेव को दूल्हा रूप में नगर भ्रमण कराने के लिए जोर- शोर से जुट गये हैं। हाथी, घोड़ा,रथ,डीजे,ढोल- ताशा के साथ निकलने वाले शिव बारात में दूर-दूर से हजारों शिव भक्त महिलाएं, बच्चे व पुरुष शामिल होते हैं। व्यापार मंडल सूरापुर व बब्लू बरनवाल नन्दी के नेतृत्व में शिव बारात भ्रमण के लिए प्रशासन से सहयोग मांगा गया है। बारात में महिलाओं की संख्या अधिक होने के कारण अतिरिक्त पुलिस बल,महिला पुलिस सहित पानी टैंकर, स्वास्थ्य सुरक्षा एम्बुलेंस व अग्नि शमन सहित मोबाइल शौचालय तथा सफाई कर्मियों की टोली की मांग की गई है।मंदिर व्यवस्था समिति पदाधिकारियों ने बताया कि महा...