सुल्तानपुर, मई 11 -- भदैया, संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के वजूपुर गांव में रविवार को गोमती नदी में नहाते समय एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना से परिवारीजनों में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार, देहात कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत वजूपुर गांव गोमती नदी के किनारे है। रविवार को वजूपुर ग्राम पंचायत के कुड़िया पुरवा निवासी मुकेश (17) पुत्र सुकई निषाद भैंस चराने नदी की तरफ गया था। करीब 11 बजे वह नदी में नहाने लगा, तभी वह बीच में चला गया और डूबने लगा। आसपास के लोगों ने देखा तो उसे बचाने के लिए नदी में उतर पड़े। काफ़ी प्रयास के बाद उसे खोज कर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। हादसे की सूचना ग्राम प्रधान प्रतिनिधि फिरोज अहमद ने लेखपाल और पुलिस को दी। देहा...