सुल्तानपुर, जनवरी 28 -- जल जीवन मिशन में चोरी,दो पैनल खेत फेकें हुए मिले बाहरपुर और महमूदपुर सेमरी गांव में पैनल गायब हुए हैं सुलतानपुर। जल जीवन मिशन को चोरों ने अपना निशाना बनाया है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के बाहरपुर गांव में पानी की टंकी से 12 सोलर पैनल चोरी हो गए। इसी तरह सेमरी पुलिस चौकी के महमूदपुर सेमरी गांव की पानी टंकी से भी सोलर पैनल गायब हुए हैं। बाहरपुर गांव में जल जीवन मिशन के तहत टीएल गाजा (जेवी) कंपनी द्वारा पानी की टंकी का निर्माण कराया जा रहा था। टंकी को 24 घंटे जल आपूर्ति के लिए सौर ऊर्जा से संचालित किया जाना था। चोरी की घटना का पता तब चला जब ग्रामीणों को एक खेत में दो सोलर पैनल मिले। ग्रामीणों ने तुरंत ग्राम प्रधान को सूचित किया, जिसके बाद प्रधान प्रतिनिधि अरुण प्रजापति ने डायल 112 पर चोरी की सूचना दी। पुलिस ने मौके प...