सुल्तानपुर, अप्रैल 15 -- बड़े भाई-पिता की गोलीमार कर हत्या में नामजद युवक की तलाश जारी दोहरे हत्याकांड में 9 एमएम और .32 एमएम गोलियों का हुआ इस्तेमाल सुलतानपुर। पिता-पुत्र के दोहरे हत्याकांड में फरार युवक की तीसरे दिन भी सुराग नहीं लगा। इस सनसनीखेज वारदत को लेकर पूरे जिले में रिश्तों के खून की चर्चा है। लगभग 72 घंटे होने को है, अबतक मुख्य आरोपी सहित अन्य पुलिस की गिरफ्त में नहीं आ सके हैं। मृतक के परिजनों को झूठा दिलासा देने के लिए पुलिस ने मुख्य आरोपी की पत्नी समेत तीन को दूसरे मामले में जेल भेजकर राजनीतिक दबाव से बचाव कर रही है। कूरेभार थानाक्षेत्र के सहरी गांव में रविवार देर शाम जूड़ा पट्टी गांव के पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशीराम यादव की उनके छोटे भाई अजय यादव ने रविवार को शाम गोली मारकर हत्या की थी। सोमवार शाम पिता-प...