सुल्तानपुर, मार्च 4 -- बल्दीराय । तेज रफ्तार बुलट सवार युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से उसे सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र बल्दीराय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सोमवार रात केशवपुर चिलबिली थाना कुमारगंज जनपद अयोध्या निवासी श्याम पुत्र राजेन्द्र प्रसाद ( 25) सोमवार की रात अयोध्या की तरफ से आ रहा था। रास्ते में वह देवरा गांव के पास अनियंत्रित हो गया। दुर्घटन में सड़क पर गिरकर गंभीर रुप से घायल हो गया। उसके सिर में गंभीर चोटें आईं। जिन्हें स्थानीय लोग के सूचना पर एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बल्दीराय लाया गया । जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। थाना प्रभारी धीरज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम क...