सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- कुड़वार, संवाददाता। दुकान से घर पहुंचे युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर हालत में इलाज के लिए मेडिकल कालेज के अधीन जिला अस्पलात से लखनऊ रेफर किया गया है। कुड़वार थाना क्षेत्र स्थित रायापुर मजरे सरैया पूरे बिसेन निवासी मुशाहिद(30) पुत्र मुस्लिम अलीगंज बाजार में अपनी दूकान चलाता है। शनिवार की देर शाम दुकान बंद कर घर पहुंचने वाला ही था कि घर के पास ही कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। इससे उसके सिर में गंभीर चोटें आयीं। शोर सुनकर हमलावर भाग खड़े हुए। परिजन गंभीर हालत में घायल को लेकर जिला मेडिकल कॉलेज पहुंचे। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान वर्मा ने बताया कि अभी तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर आरोपियो...