सुल्तानपुर, अप्रैल 17 -- सुलतानपुर। उत्तर प्रदेश के अस्पतालों के बारे में विवादित टिप्पणी में मुकदमा झेल रहे दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री व आम आदमी पार्टी के पूर्व विधायक सोमनाथ भारती गुरुवार को कोर्ट में हाजिर नहीं हुए जिस कारण आरोप तय नहीं हो सके। नौ जनवरी 2021 को विवादित टिप्पणी से क्षुब्ध अमेठी जिले के जगदीशपुर निवासी सोमनाथ शाहू ने उन पर मुकदमा दर्ज कराया था। एमपी -एमएलए कोर्ट के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने सोमनाथ भारती को मौका देते हुए उन पर आरोप तय करने के लिए तीन मई को तलब किया है। उधर 28 साल पूर्व लोकसभा चुनाव में नोनरा बूथ से बैलेट पेपर लूटने के आरोपी पूर्व विधायक सफदर रजा की सुनवाई भी तीन मई के लिए टल गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...