सुल्तानपुर, अप्रैल 17 -- बरौंसा,संवाददाता। जयसिंहपुर पुलिस ने गुरुवार को तेरह वर्षों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। कोतवाली क्षेत्र के उदयपुर निवासी परशुराम यादव पुत्र सोमई के खिलाफ वर्ष 2011 में जानलेवा हमले सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज हुआ था। कोर्ट में मामला विचाराधीन होने के बावजूद वह लगातार गैरहाज़िर रहा। इस पर कोर्ट ने पहले गैर-जमानती वारंट और बाद में रेड वारंट जारी किया था। गुरुवार को उपनिरीक्षक हीरालाल यादव एवं कांस्टेबल अजय यादव ने आरोपी को उदयपुर से गिरफ्तार किया। कोतवाल सत्येंद्र कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...