सुल्तानपुर, फरवरी 24 -- सूरापुर। भवानीपुर बिजेथुआ मोड़ के पास काशी विश्वनाथ से दर्शन पूजन कर अयोध्या धाम जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर आराजकतत्वों ने पथराव कर दिया। पथराव में गाड़ी के कांच के शीशे टूट गए। तीर्थयात्रियों की शिकायत पर करौंदीकला पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच कर रही है। मध्यप्रदेश जनपद मंदसरि तहसील शामगढ़ गांव कुरावन निवासी सुनील पटेल ने पुलिस को बताया कि काशी विश्वनाथ से दर्शन कर अयोध्या धाम जा रहे थे। रविवार देर रात कादीपुर थाना क्षेत्र के भवानीपुर में कुछ आराजकतत्वों ने गाड़ी रुकवा कर उसमें सवार लोगों से अभद्रता की, गाली उी। बोले रिवाल्वर निकालों तथा जबरन गाड़ी में घुसने का प्रयास करने लगे। चालक सुनील ने गाड़ी आगे बढ़ा दिया। गाड़ी आगे आने पर पैशन प्रो काले रंग की बाइक से तीन लोगों ने गाड़ी को ओवरटेक कर पथराव कर द...