सुल्तानपुर, फरवरी 7 -- खंभे पर काम कर रहे लाइनमैन की किसी तरह बची जान कई इलाकों में बिजली गुल होने से ग्रामीणों को परेशानी है सुलतानपुर। मोतिगरपुर में एक बड़ा हादसा होते-होते टला। दियरा चौराहे पर शुक्रवार दोपहर करीब 12 बजे जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के मैरीरंजीत निवासी संतोष कुमार नाम का लाइनमैन बिजली के खंभे पर मरम्मत कार्य कर रहा था। इसी बीच दियरा से पीढ़ी रोड की तरफ जा रहे ट्रक में सड़क के ऊपर से गुजर रही ढीली बिजली केबल फंस गई। केबल के खिंचाव से पांच बिजली के खंभे टूट गए और लाइनमैन संतोष कुमार असंतुलित होकर नीचे गिर पड़े। दुकानों के टीनशेड और सड़क पर गिरने से वे घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही दियरा उपकेंद्र के जेई अनिल कुमार यादव मौके पर पहुंचे,घायल लाइनमैन को एक निजी चिकित्सक के पास ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। संविदा लाइनमैन की ...