सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- अपराध पर अंकुश और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान हीस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की निगराने करने का आदेश भी दिया गया सुलतानपुर। अपराध पर अंकुश और अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई को लेकर पुलिस ने 17 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोलने का काम किया है। इसमें जिले के कई थाना क्षेत्रों के बदमाश शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक कुंवर अनुपम सिंह ने कहा, सभी हीस्ट्रीशीटरों की गतिविधियों की निगराने करने के आदेश दिए गए हैं। जिले में रविवार को नियामत उल्ला पुत्र हिदायत उल्ला निवासी ग्राम इसौली थाना बल्दीराय,विनोद पुत्र शिव प्रसाद निवासी ग्राम निवासी ग्राम सराय बग्घा थाना हलियापुर,सुरजीत यादव उर्फ सुजीत यादव पुत्र राम उजागिर निवासी बडौनाडीह शेख थाना कादीपुर,पंकज यादव पुत्र राम उजागिर निवासी बडौनाडीह शेख थाना कादीपुर, इन्द्रजीत यादव उर्फ बडकऊ...