सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- घायल दो बालकों की मौत से मरने वालों की संख्या तीन हुई दर्जीपुर गांव में एक साथ तीन बच्चों की लाश देख हाहाकर गोसाईंगंज, संवाददाता गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के दर्ज़ीपुर गांव में सोमवार शाम को खेलते समय पक्की दीवार छज्जा सहित बच्चों के ऊपर गिर गई थी। इसमें एक बच्चे की घटना स्थल पर मौत हो गई थी। गम्भीर रूप से घायल दो बालको का इलाज लखनऊ में चल रहा था। जहां मंगलवार को दोनों की मौत हो गई। दर्जीपुर में तीन बच्चों की मौत से मातम का माहौल है। तीनों बच्चों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। घटना सोमवार शाम साढे चार बजे करीब की है। थानाक्षेत्र दर्ज़ीपुर गांव निवासी शहबान (9)पुत्र मुख्तार उर्फ सच्चन,सैनूद (6) पुत्र सुद्दू,आलिम(5)पुत्र आरिफ,आरिज(7) पुत्र वारिश,सैयम(9)पुत्र रोशन अली,मो.ईशू (7)पुत्र मुन्ना,असरफ(7)पुत्र अख्तर गांव स्थित मुस...