सुल्तानपुर, अप्रैल 17 -- सुलतानपुर। चिकित्सक घनश्याम तिवारी हत्याकांड में अपर सेशन जज संतोष कुमार ने गुरुवार को आरोपी जगदीश नारायण सिंह की मृत्यु रिपोर्ट दाखिल करने वाले आरक्षी रोहित यादव का बयान दर्ज किया। पीड़ित पक्ष के वकील सन्तोष पाण्डेय ने बताया कि कोर्ट ने 26 अप्रैल की तारीख नियत कर पंचनामा के गवाह नियाजी हुसैन को साक्ष्य देने को तलब किया है। 23 सितंबर 2023 की शाम हुए हत्याकांड के मुख्य आरोपी अजय नारायण सिंह, उसके पिता जगदीश नारायण सिंह और ड्राइवर दीपक सिंह पर कोर्ट ने सामान्य आशय से हत्या, आपराधिक षडयंत्र और दहशत फैलाने के आरोपों में मुकदमा चलाने के लिए आरोप तय किए थे। ट्रायल के दौरान आरोपी विजय नारायण सिंह और जगदीश नारायण सिंह की मृत्यु होने के कारण मुकदमा समाप्त हो गया। गुरुवार को आरोपी अजय नारायण और दीपक सिंह कोर्ट में हाजिर हुए...