सुल्तानपुर, मार्च 20 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज पुलिस ने बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के दो वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। बगिया तियारी निवासी अन्नू उर्फ मो.नूरुल पुत्र जंटूल व अकबर पुत्र पप्पू उर्फ बाबू के ऊपर न्यायालय में गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा विचाराधीन है। यह दोनों कोर्ट में हाजिर नही हो रहे थे। जिसको लेकर कोर्ट ने दोनों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। बुधवार को उपनिरीक्षक गुलाबचंद पाल ने कांस्टेबल विकास यादव, विशाल जायसवाल,जतिन कुमार,ऋषि कुमार के साथ दोनों आरोपितों को उनके घर के सामने से गिरफ्तार कर लिया। उपनिरीक्षक गुलाबचंद पाल ने बताया दोनों आरोपितों को न्यायालय के समस्त पेश किया गया। जहां से दोनों को जेल भेजने की कार्रवाई की गई है

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...