सुल्तानपुर, अप्रैल 7 -- मोतिगरपुर संवाददाता गेहूं काटने जा रहे युवक पर अज्ञात बाइक सवार लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया युवक के गले और चेहरे पर चोट के निशान है प्राइवेट वाहन से परिजन सीएससी मोतिगपुर लाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। रविवार को थाना क्षेत्र के पेमापुर गांव के उमेश यादव 36 वर्ष पुत्र दूधनाथ देर शाम 7:00 बजे के करीब घर से गेहूं काटने जा रहा था जैसे ही मोतिगरपुर गोशैसिंहपुर रोड सौ मीटर पहले पहुंचे परिजनो के अनुसार बाइक सवार ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिसमे उमेश के गले चेहर पर चोटे आई। परिजन प्राईवेट वाहन से इलाज को लेकर सामुदायिक स्वास्थ केंद्र मोतिगरपुर पहुंचे जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद गम्भीर हालत मे मेडिकल कॉलेज सुल्तानपुर रेफर कर दिया।थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ...