सुल्तानपुर, मार्च 22 -- गोसाईंगंज,संवाददाता गोसाईगंज थानाक्षेत्र स्थित आयोध्या-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर बम्हरौली के पास गुरुवार रात खड़ी ट्रक में रोडवेज बस ने टक्कर मार दी। इसमें एक दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। गुरुवार रात नौ बजे बम्हरौली के पास ड्राइवर ट्रक खड़ी कर पंचर टायर बदल रहा था। इसी बीच अयोध्या की तरफ जा रही अयोध्या डिपो की बस अनियंत्रित होकर ट्रक के पीछे जा घुसी। खड़ी ट्रक में टक्कर की वजह से बस सवार एक दर्जन यात्री आंशिक रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुँची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से सीएचसी कूरेभार भिजवाया। जहां घायल यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया गया। प्रभारी चौकी इंचार्ज अमित सिंह ने बताया कि अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...