सुल्तानपुर, अप्रैल 17 -- दोस्तपुर, संवाददाता दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम हड़ई निवासी नरेन्द्र पाल पुत्र अमर बहादुर पाल के खिलाफ ग्राम विकास अधिकारी सुषमा देवी ने शासकीय संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और आवागमन बाधित करने के आरोप में मुकदमा दर्ज करा दिया है। आरोप है कि नरेन्द्र पाल ने गांव में बिछाए गए खड़ंजे को उखाड़ दिया है, इसके कारण ग्रामीणों का आवागमन बाधित है। सुषमा ने बताया कि इससे शासकीय संपत्ति को भी नुकसान पहुंचा है। इस केस में गांव के ही राजित राम पाल ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में नरेन्द्र पाल के खिलाफ खड़ंजा उखाड़ने की शिकायत की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर ग्राम विकास अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करवाया है। थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...