सुल्तानपुर, अप्रैल 21 -- गोसाईगंज,संवाददाता द्वारिकागंज चौकी क्षेत्र के धनऊ का पुरवा गांव में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया,जब माइनर के किनारे स्थित खाली पड़े गेहूं के खेत में आग लग गई। खेत में कटे हुए गेहूं के पुआल में आग लगने से कुछ ही पलों में लपटें विकराल रूप लेने लगीं। इसको समय रहते काबू पा लिया गया। भरतीपुर स्वामी नाथ तिवारी और शौकीन के खाली पड़े गेंहू के खेत में करीब दोपहर 1 बजे अचानक आग की लपटें उठने लगीं। आग इतनी तेजी से फैली कि आसपास के ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत यह रही कि खेत के पास माइनर में पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध था। ग्रामीणों ने बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने का प्रयास शुरू कर दिया।साथ ही फायर ब्रिगेड और पुलिस को भी तत्काल सूचना दी गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी, सिपाही शिवम ति...