सुल्तानपुर, अक्टूबर 10 -- उघड़पुर में सर्पदंश से वृद्ध महिला की मौत, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गोसाईगंज, ( सुलतानपुर)। थाना क्षेत्र के उघड़पुर अन्नपूर्णानगर गांव में सर्पदंश से वृद्धा की मौत हो गई। पुलिस ने वृद्धा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थानाक्षेत्र उघड़पुर अन्नपूर्णानगर निवासी शांती देवी (70) पत्नी शेष नरायन दूबे गुरुवार देर शाम को भोजन के बाद कमरे के अंदर लेटी थी। रात करीब 10 बजे के करीब शान्ती देवी को सांप ने डस लिया। परिजन उन्हें आनन फानन में उपचार के लिए मेडिकल कालेज सुलतानपुर ले गए। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। मृतका के पुत्र संतोष कुमार दूबे की सूचना पर पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

हि...