सुल्तानपुर, मार्च 16 -- बाजार की मांग के अनुसार बाहर से आलू लाते हैं व्यापारी बल्दीराय,संवाददाता। बलदीराय तहसील क्षेत्र में आलू व्यापारी मांग के अनुसार कन्नौज बाराबंकी, कानपुर की बाजार से लेकर यहां आलू बेचते हैं। बल्दीराय तहसील में एक भी कोल्ड स्टोर न होने से स्थानीय आलू उत्पादकों व बाहर के बाजारों से आलू लाने वालों के लिए एक बड़ी समस्या है । क्षेत्र में यहां पर कोई कोल्ड स्टोर वर्षों से नहीं है। भंडारण की व्यवस्था न होने के चलते यहां के व्यापारी भी रोज की डिमांड के अनुसार ही आलू बाहर के बाजारों से लाते हैं अगर यहां पर भंडारण की व्यवस्था ही हो जाए तो काफी हद तक लोगों की समस्याएं कम हो सकती है ऐसे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। हरौरा बाजार के थोक विक्रेता जितेन्द्र पांडे ने बताया कि कन्नौज की नवीन मंडी में आलू 200 व Rs.300 बोरी म...