सुल्तानपुर, मई 10 -- भदैंया। सरकारी राशन की दुकानों के कोटेदार जबरन चायपत्ती, सर्फ, साबुन एवं अन्य दैनिक वस्तुएं खरीदारी का दबाव बना रहे हैं। इन वस्तुओं की खरीदारी न करने पर कार्डधारकों को राशन से वंचित करने की धमकी दे रहे हैं। भदैंया ब्लॉक क्षेत्र के कई गांवों में ऐसा मामला प्रकाश में आ रहा है। वहीं, पूर्ति निरीक्षक लम्भुआ ने कहा कि यदि कोई कोटेदार कार्डधारकों पर दबाव बनाएगा तो शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी राशन वितरण की दुकानों पर से 35 तरह के सामान विक्रय करने की सुविधा दी गई थी। इसमें चाय की पत्ती, सर्फ, साबुन, पेस्ट आदि शामिल हैं। इसके अतिरिक्त अन्य उपयोगी एवं स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधी वस्तुओं की बिक्री उचित दर दुकानों के माध्यम से किए जाने की अनुमति है। वस्तुओं की बिक्री की अनुमति प्रदान करने का उद्देश्य उचित दर विक्रेताओ...