सुल्तानपुर, फरवरी 16 -- सुलतानपुर। होशियारपुर से प्रयागराज कुंभ में स्नान करने आए एक श्रद्धालु की अयोध्या जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मृतक की पहचान राज कुमार कंडा (55) के रूप में हुई है, जो गढ़ शंकर के रहने वाले थे। घटना अयोध्या-प्रयागराज हाइवे पर कटका के पास की है। राज कुमार अपने साथियों के साथ ट्रैवलर वाहन में सवार होकर प्रयागराज कुंभ में स्नान करने के बाद रामलला के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे थे। रास्ते में अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई। उनके समधी प्रेम कुमार ने तुरंत 108 एम्बुलेंस को सूचना दी और उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। हालांकि, अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। डॉ. वैभव शर्मा के अनुसार, मृत्यु का कारण हार्ट फेल था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...