सुल्तानपुर, मार्च 21 -- कूरेभार,संवाददाता। अयोध्या- प्रयागराज मार्ग पर शुक्रवार सुबह मुजेश के पास बाइक सवार एक बुजुर्ग को कार ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज के अधीन जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। घटना के बाद दुर्घटनाकारित चालक वाहन के साथ फरार हो गया। रहायिकपुर निवासी अश्वनी पांडेय अपनी बाइक से बाजार की तरफ जा रहे थे, जैसे ही मुजेश चौराहे पर पहुंचे पीछे से आ रही एक कार ने टक्कर मार दी ।थाना अध्यक्ष शरदेन्दु दुबे ने बताया कार का नम्बर मिल गया है। कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...