सुल्तानपुर, मई 9 -- दोस्तपुर। दोस्तपुर कस्बे में पिछले वर्ष दिसंबर माह में करोड़ों रुपए की लागत से बनाए गए बारात घर का लोकार्पण धूमधाम से किया गया था। बारात घर तो बन गया मगर उस तक पहुंचना कठिन है। क्योंकि वहां पहुंचने का रास्ता कच्चा है। जिससे हल्की बरसात में ही कीचड़ हो जाता है। करो़ड़ों के बने सामुदायिक भवन तक पहुंचने के लिए कोई व्यवस्थित मार्ग नहीं है। एक कच्चा रास्ता है। नगर पंचायत की सीमा के बाहर से होकर उक्त कच्चा रास्ता बारात घर तक पहुँचता है। गड्ढों से भरे इस कच्चे रास्ते से होकर वहां तक पहुंचना लोगों के लिए एक मुश्किल भरा सफर होता है। लोकार्पण समारोह के दौरान कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने इस समस्या पर ध्यान देते हुए जल्द ही रास्ते की व्यवस्था करवाने का आश्वासन दिया था। हालांकि लोकार्पण के लगभग छह महीने बीत जाने के बाद भी स्थिति जस...