सुल्तानपुर, फरवरी 28 -- जयसिंहपुर, संवाददाता करंट की चपेट में आने से गुरुवार की शाम तिंदौली गांव में एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। महिला की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के सेमरी चौकी क्षेत्र के तिंदौली गांव की रहने वाली सरोज देवी पत्नी शेर बहादुर (55) शाम करीब पांच बजे बजे घर से शौच के लिए निकली थी। वह गांव के बाहर स्थित सौ केवीए ट्रांसफार्मर के पास पहुंची थी इसी बीच वह अचानक ट्रांसफार्मर के हाईटेंशन विद्युत करंट की चपेट में आकर झुलस गई परिवार के लोग उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए वहाँ चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया । घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।मृतक महिला के बेटे इंद्रजीत की तहरीर पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के...