सुल्तानपुर, फरवरी 3 -- जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र में दोपहर बाद हुई वारदात से दहशत गोली लगने से घायल को मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया जयसिंहपुर, संवाददाता जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र स्थित कटरा चुंघूपुर गांव में बाइक सवार किशोर को बाइकर्स ने फायरिंग की। गोली किशोर के बाएं हाथ में लगी। सूचना पर पहुंची पीआरवी पुलिस घायल को लेकर सौ बेड अस्पताल बिरसिंहपुर पहुंची। जहां चिकित्सक ने प्राथमिक इलाज कर मेडिकल कालेज भेज दिया। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में फायरिंग की गई। सूचना पर जयसिंहपुर पुलिस भी अस्पताल पहुंची। घायल किशोर से घटना के बारे में पूछताछ की। जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के कटरा चुंघूपुर तिवारी का पुरवा निवासी अंश वैभव तिवारी (17) पुत्र सुधीर तिवारी सोमवार को दिन में करीब डेढ़ बजे पशुओं का चारा लेने के लिए जुड़ऊपुर गांव में कुछ लोगों ...