सुल्तानपुर, अप्रैल 14 -- कूरेभार। सहरी गांव में पिता-पुत्र के दोहरने हत्याकांड के दूसरे दिन पोस्टमार्टक के बाद शव गांव में पहुंचा तो परिवार में कोहराम मच गया। घर से 500 मीटर दूरी पर पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव और उनके पिता काशीराम यादव का अंतिम संस्कार किया गया। पूर्व प्रधान को उनके बड़े बेटे ने वहीं पिता को उनके छोटे बेटे ने मुखागनि दी। एक साथ दो चिताए जली तो लोगों की आंखे छलक उठी। ग्राम पंचायत जूड़ापट्टी के सहरी गांव में रविवार देर शाम अजय यादव ने अपने बड़े भाई पूर्व प्रधान सत्य प्रकाश यादव (47) और पिता काशी नाथ यादव (75) की गोलीमार कर हत्या की थी। था। देर रात अयोध्या मंडल के आईजी प्रवीण कुमार ने मुख्यालय पहुंच कर पुलिस अधिकाररियो के साथ मीटिंग की। बेटी की तहरीर पर हत्यारोपी अजय यादव व चार अन्य के विरुद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया । सुर...