सुल्तानपुर, फरवरी 17 -- 19 फरवरी को मतदान और 21 को मतगणना की तिथि निर्धारित सात प्रधान व जयसिंहपुर में एक सदस्य क्षेत्र पंचायत का चुनाव सुलतानपुर। त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन में लगाए गए मतदान एवं मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण विकास भवन के प्रेरणा सभागार में रविवार को दो चरणों में आयोजित किया गया। जहां मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना हम सभी का लक्ष्य है। मतदान में प्रयोग किए जा रहे मतपत्र के पीछे सुभिन्नक चिह्न लगाकर पीठासीन अधिकारी अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करेंगे। मतपत्र को पहले खड़ा फिर पड़ा मोड़ कर ही मतदाता को देंगे। मतदाता अपना मतपत्र मतपेटी में डालकर ही बाहर जाएं इसे भी सुनिश्चित करेंगे। डॉ. जनार्दन राय ने बताया कि प्रथम पाली में कुल 108 मतदान कार्मिक व पांच सेक्टर मजिस्ट्रेट तथा द्वितीय पा...