सुल्तानपुर, फरवरी 18 -- गोसाईगंज थाना क्षेत्र स्थित गडौली गांव के पास हुई दुर्घटना एक को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर किया गया है फोटो : घायल को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया गोसाईंगंज,संवाददाता गोसाईंगंज थानाक्षेत्र के टांडा-बांदा हाईवे पर सोमवार को गडौली के पास इंटरलॉकिंग ईंट लदी तेज रफ्तार पिकअप सड़क के बीचों-बीच पलट गई। इस हादसे में पिकअप सवार तीन मजदूर घायल हो गए। घायलों को सौ बेड हॉस्पिटल बिरसिंहपुर ले जाया गया। एक की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। जयसिंहपुर कोतवाली के रवनिया निवासी अजीत कनौजिया पिकअप चालक है। सोमवार को वह भटमई की तरफ से इंटरलॉकिंग ईंट लादकर पीढ़ी की तरफ जा रहा था। गोसाईगंज थाने के गडौली गांव के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के बीचों बीच पलट गई। हादसे में पिकअप सवार तीन म...