सुल्तानपुर, फरवरी 14 -- सुलतानपुर। सैदपुर में गुरुवार रात इमाम मेहदी के जन्मदिवस पर महफिल का आयोजन किया गया। शरफ उतरौलवी के संचालन में इस महफिल में जिले और आसपास के क्षेत्रों से कई प्रतिष्ठित शायर शामिल हुए। मौलाना असगर नकी ने कहा कि हज़रत इमाम मेहदी का इंतज़ार सिर्फ मुसलमान ही नहीं कर रहे, बल्कि अल्लाह भी इंतज़ार करने वालों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि इमाम मेहदी को देखने के लिए भौतिक आंखों की नहीं, बल्कि पवित्र दिल और आध्यात्मिक दृष्टि की आवश्यकता है। मौलाना ने समाज सेवा पर बल देते हुए कहा कि इमाम मेहदी की गैबत में हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है कि वह दूसरों की मदद करे और समाज को बेहतर बनाने में योगदान दे। उन्होंने विश्वास दिलाया कि इमाम भले ही दृश्यमान न हों, लेकिन जरूरत पड़ने पर वे मदद के लिए अवश्य आते हैं। महफिल में नज्म लखनवी, तनवीर नगर...