सुल्तानपुर, मई 9 -- कादीपुर, संवाददाता। एक विद्यालय में जीएनएम का कोर्स करने वाली छात्रा का इंस्ट्राग्राम पर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है। छात्रा का आरोप है कि सरायरानी का शुभव उर्फ अमन पाल और पाकड़पुर निवासी विशाल विश्वकर्मा ने कहीं से उसका मोबाइल नंबर प्राप्त कर लिया। दोनों आरोपी छात्रा के नंबर पर फोन करके अश्लील बातें करके परेशान करते थे। साथ ही यह धमकाते थे कि अपने घर वालों से कहकर शादी के लिए मना कर दो। ऐसा न करने पर इंस्ट्राग्राम पर उसकी अश्लील वीडियो वायरल कर दिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...